आस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर का केराकत के खिलाड़ियों ने मनाया जन्मदिवस


क्रिकेट खेलते समय बाउंसर गेंद सिर पर लगने से हुई थी मौत
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर के नार्मल स्कूल मैदान में बुधवार को क्षेत्रीय युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने दिवंगत ऑस्ट्रेलियन स्टार क्रिकेट खिलाड़ी फिलिप जोएल ह्यूज (लिटील डॉन) का जन्मदिवस केक काटकर मनाया। गौरतलब है कि फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे। वह बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज होने के साथ ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उभरते बल्लेबाज थे। उन्होंने अपना टेस्ट करियर का पदार्पण सन् 2009 में 20 वर्ष की उम्र में किया था। वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज होने के साथ कभी—कभी विकेट कीपर की भूमिका भी निभाया करते थे। 25 नवम्बर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड के साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मैच में 63 रन की नाबाद पारी खेलते हुए फिलिप को बाउंसर लग गई। फिलिप ने हेलमेट पहन रखा था परन्तु गेंद सिर के आरक्षित क्षेत्र में लगी जिसके चलते स्टार खिलाड़ी बेहोश हो गया। आनन—फानन में उन्हें अस्पताल ले जाए गया जहाँ उनकी सर्जरी करके गहन चिकित्सा विभाग में रखा गया। 27 नवम्बर 2014 को बिना होश आये 26वें जन्मदिन से 3 दिन पहले अल्प आयु में ही उनकी मौत हो गयी। इस अवसर पर मनीष यादव, नवीन सिंह, मुख्तार खान, विकास यादव, गोविंद यादव, गप्पू यादव, नवनीत यादव, पोलू, सद्दाम, नाजीम, राजेश, किशन समेत तमाम युवा क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments