जौनपुर: ऑल यूपी तरही नज़्म ख़्वानी का आयोजन

जौनपुर: ऑल यूपी तरही नज़्म ख़्वानी का आयोजन

अजवद क़ासमी
नगर के मुफ़्ती मोहल्ला में बीती रात सूफ़ी मौलाना ज़फ़र अहमद सिद्दीकी की याद में जलसा ए सीरतुन्नबी स.अ.व व मदह ए सहाबा रज़ि एवं 15वां ऑल यूपी तरही नज़्म ख़्वानी का मुक़ाबला अंजुमन नामुस ए सहाबा एवं कमेटी जन्नतुल फिरदौस द्वारा आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि इरशाद अहमद मंसूरी सभासद,मज़हर आसिफ़ पुर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी,अशफ़ाक़ अहमद मंसूरी महासचिव मरकज़ी सीरत कमेटी,साजिद अलीम सभासद,फैसल यासीन सभासद,जगदीश मौर्या गप्पू सभासद ने शिरकत किया।
प्रोग्राम की शुरुआत हाफ़िज़ मोहम्मद ख़ालिद अध्यापक मदरसा जामिया हुसैनिया लालदरवाजा ने तिलावत ए क़ुरआन से किया उसके बाद नात ए पाक शायर एहसान खैराबादी ने पेश किया। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ज़िलाध्यक्ष जमीयत उलमा जौनपुर एवं नाज़िम ए आला मदरसा तारापुर तकिया ने कहा कि  आक़ा स.अ.व. से सच्ची अक़ीदत व मोहब्बत तब होगी जब हम उनके बताये हुए रास्तों पर चलेंगे हमारे नबी अपने जानी दुश्मनों को भी दिल से माफ़ करदिया करते थे और लोगों की हमेशा मदद करते थे हम सभी उनके उम्मती हैं इसलिये हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम सभी वो काम करें जिसका नबी ने आदेश दिया है।
तक़रीर के बाद ऑल यूपी तरही नज़्म ख़्वानी का सिलसिला आरंभ किया गया जिसके लिये मास्टर तुफ़ैल अंसारी ने "मुस्तफ़ा की मिदहत का हक़ नहीं अदा होगा" मिसरा ए तरह दिया था जिसपर समस्त अंजुमनों ने अपना अपना कलाम पेश किया। नज़्म ख़्वानी में कुल 24 अंजुमनों ने भाग लिया जिसमें से 14 स्थानीय और 10 बाहरी अंजुमनों ने शिरकत किया सबसे पहले मेज़बान अंजुमन नामुस ए सहाबा ने अपना कलाम पेश करके नज़्म ख़्वानी की शुरुआत किया। कलाम को जांचने और परखने के लिये जज बराय कलाम रुस्तम इलाहाबादी,जज बराय तरन्नुम डॉ नईम इलाहाबादी,जज बराय आदाब ए महफ़िल हाफ़िज़ सुलेमान उपस्थित रहे।
नज़्म ख़्वानी में प्रथम पुरस्कार अंजुमन फतह ए मोहम्मदिया मुल्ला टोला कलाम शजर जौनपुरी, दृतीय पुरुस्कार अंजुमन तौहिदिया मछली शहर कलाम जज़िब लखनवी,तृतीय पुरुस्कार अंजुमन सुब्हानिया शिराज़ ए हिन्द दीवान शाह कबीर ताड़तला कलाम अकरम जौनपुरी,चतुर्थ पुरुस्कार अंजुमन नाअलैन ए मुस्तफ़ा सकरावल टांडा कलाम फैज़ान वाजिदी,पंचम पुरुस्कार अंजुमन खादिमान ए रसूल अलीगंज टांडा कलाम हारून रशीद लखनवी ने प्राप्त किया इसके अतरिक्त समस्त भाग लेने वाली अंजुमनों को मसावी इनआम से नवाज़ा गया।

प्रोग्राम का संचालन मास्टर शमीम व यामीन सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से किया अंत में अध्यक्ष नसीम यासीन ने समस्त अंजुमनों व अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद,सिकरेट्री हाफ़िज़ मोहम्मद वामिक,जॉइंट सेक्रेट्री मोहम्मद तौफ़ीक़,खजांची अब्दुस्सलाम,मजीद अंसारी,शायर अकरम जौनपुरी,शायर असीम मछली शहरी,शायर नासिर जौनपुरी,दानिश इक़बाल,दानिश अंसारी निज़ामी,फरहान अंसारी निज़ामी,हुसैन अहमद यासीन समेत भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments