जेब्रा के सामूहिक विवाह की सराहना कर सरजू प्रसाद संस्था ने की अपील

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी की बेठक रविवार को हुई जहां उपस्थित साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी ने कहा कि जेब्रा द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह के पीछे परम लक्ष्य है कि दहेज रूपी दानव के मुक्ति के लिए बहुत से गरीब तबके को आर्थिक बोझ से बचाया जा य। चिंतक वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जेब्रा संस्था द्वारा ईमानदारी से समाज में गरीबों के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। साहित्यकार गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने कहा कि हमारी अपील है कि नव जोड़ी सबसे पहले अपना नामांकन कराएं, ताकि समयानुसार सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम नव जोड़ों का संपन्न कराया जा सके। गायत्री परिवार के पद्माकर मिश्रा ने कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई उत्कृष्ट कार्य एवं यज्ञ नहीं है। इस तरह से धन संपदा अन्य संपदा सभी चीजों की बचत होती है। राजकीय इंटर कॉलेज भकुरा के प्रधानाचार्य प्रभाकर सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हम सब पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर हैं। इं. हरिकेश यादव ने कहा कि सामाजिक समस्याओं का हल है सामूहिक विवाह। इस अवसर पर हर्ष द्विवेदी, अनिल सिंह, रंगनाथ द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments