भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ 121 कुण्डीय महायज्ञ


सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोपीपुर गांव में राम जानकी मंदिर बसावंतरा बगीचे में बुढ़वा बाबा अखिल विश्व कल्याणकारी 121 कुण्डीय श्री भगवान अति रुद्र महायज्ञ का समापन सोमवार को विशाल भंडारे के साथ  हुआ। 11 दिन महायज्ञ में क्षेत्रीय लोगों ने पूर्ण आहुति दी। यज्ञ के समापन के बाद छोटे-छोटे बच्चों व महिलाओं ने कलश को नरईवीर बाबा मन्दिर के पास स्थित सई नदी में विसर्जन किया। लोगों के जयकारा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजक व संरक्षक राम जानकी मंदिर के पुजारी बजरंग दास त्यागी व अयोध्या से आये ओम सूरी के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ। इस मौके पर प्रधान आरती अखिलेंद्र सिंह ने बताया कि 121 कुंडीय महायज्ञ 11 दिन तक चला जिसमें यज्ञ के साथ श्रीराम कथा व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें आस—पास क्षेत्र के कचगांव, धनेजा, सलखापुर, बिशुनपुर व गोपीपुर गांवों के हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रविंद्र बहादुर सिंह के साथ तमाम भक्त भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments