श्रम विभाग ने 14 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त


जौनपुर। श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश को आगामी 5 वर्ष में बालश्रम से मुक्त कराए जाने हेतु श्रम विभाग द्वारा प्रतिमाह बाल श्रम चिन्हांकन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को श्रम विभाग पुलिस विभाग तथा चाइल्डलाइन द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के विशेश्वरपुर, शिकारपुर चौराहा, समूहपुर, कुत्तुपुर चौराहा व अटाला मस्जिद के पास स्थित प्रतिष्ठानों से 14 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। सेवायोजकों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिबंध व विनियमन) अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव, रीना, जूही मिश्रा, एएचटीयू से बृजेश, रवि आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments