जौनपुर : 72 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित होने से मचा हाहाकार

मीरगंज।जंघई गोपालपुर विद्युत उपकेन्द्र पर कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण 3 दिन से बिजली आपूर्ति ठप्प है जिसके कारण दर्जनों गांव मे अंधेरा फैल गया है। जिम्मेदार अधिकारी लोगो के फोन भी नही उठा रहे है। जिससे लोगो की परेशानी बढ़ गयी है। इसको लेकर जंघई फीडर पर लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया।मछलीशहर विद्युत केन्द्र से जंघई व गोपालपुर विद्युत उपकेन्द्र को 33 हजार बोल्ट की लाइन की सप्लाई दी गयी है। बुधवार दिन मे 11 बजे दिन मे 33 हजार की मेन लाईन मे खराबी के कारण आपुर्ति ठप्प हो गयी थी।प्राइवेट लाइनमैनो ने आपूर्ति ठीक कर दिया लेकिन बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते लाइन सप्लाई चालू नहीं की जा सकी जिसके कारण बुधवार 11 बजे के बाद शुक्रवार तक सप्लाई नहीं बहाल की जा सकी है।

जिसके कारण दोनो फिडर के असवा, सेमरी, बभनियांव, गोपालपुर, करौर, चौकीकला, मोलनापुर, गोधना, किशुनदासपुर, चौकी खुर्द, चितांव, भटेवरा, ऊचडीह, कठार, लासा, अदारी, रामपुर खुर्द, माधौपुर, इमिलिया, गुरगुजी, भिदूना, जगदीशपुर, बरावां, सेमरहो, बसढुआ, सरायदेवा, देवापुर, किशुनदासपुर, अगहुआ, सवैया चकिया, चौधरीपुर, अलापुर हवेली, कमासिन, कसेरवा, बसेरवा, अमाई, भटहर, रामपुर चौथार, रामडीह शेष, जैनपुर, मीरपुर, गोपीपुर, करियांव, लालीपुर, सिरौली, गोपालपुर, करीयांव सहित मीरगंज जैसी प्रमुख बाजार जरौना और जंघई रेलवे स्टेशन पर अंधेरा है। लोगो के मोबाइल बंद हो गये इनवर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे है। छोटै छोटे घरेलू कारखाने बंद हो गये लोग दिन भर बिजली के लिए परेशान रहे है पर कोई जिम्मेदार अधिकारी फौन उठाने की जहमत नही उठा रहा जिससे नाराज लोगों ने जंघई फीडर पर विरोध किया।

विरोध करने वालो मे शैलेश मिश्रा, सूरज गुप्ता, राम मनोरथ गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, राहुल चौरसिया, लाला चौरसिया, हिन्च लाल, विक्की गुप्ता, विनोद गुप्ता, छैला गुप्ता, आदित्य चौरसिया, विश्वजीत प्रजापति0 लालता यादव शामिल रहे।

जेई जंघई से इस सम्बन्ध मे बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन उसका मोबाइल नही उठ रहा है वही कुछ प्राइवेट लाइनमैनो ने बताया कि फाल्ट ठीक कर दिया गया है लेकिन बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार पर जाने के के कारण सप्लाई बाधित है। एसएचओ राजेश मौर्या का कहना है की बिजली ब्रेक डाऊन के कारण सप्लाई बाधित है अन्य कर्मचारी हडताल पर है इसके कारण सप्लाई बाधित है।

Post a Comment

0 Comments