विपक्ष की एकता बनी तो लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा सफ़ाया:मौलाना जावेद आब्दी

विपक्ष की एकता बनी तो लोकसभा चुनाव में भाजपा का होगा सफ़ाया:मौलाना जावेद आब्दी 
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सैय्यद जावेद आब्दी ने कहा कि मैनपुरी की जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया विपक्ष की एकता अगर रही तो 2024 में भाजपा की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगी , वह जिला पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि आज जिस तरह से बंगाल बिहार और उत्तर प्रदेश ने पूरी ताकत के साथ भाजपा का सूपड़ा साफ  करने का इरादा किया है उसे यह बात साबित हो रही है की 2024 में भाजपा की मोदी सरकार के अब कुछ ही दिन बाकी रह गया है। जावेद आब्दी ने कहा कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आज पूरा विपक्ष आगे बढ़ रहा है अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी का विलय सपा में   करवा कर जो  सम्मान दिया उससे भाजपा के पैरों तले जमीन खिसक ती हुई भी नजर आ रही है ।प्रदेश में जीएसटी के नाम पर अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न हो रहा है उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश त्राहिमाम कर रहा है और व्यापारियों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय नमक लगाने का  काम प्रदेश की भाजपा सरकार जीएसटी के छापे के द्वारा कर रही है। जावेद आब्दी ने कहा कि रामपुर उपचुनाव ने एक नया तरीका हम लोगों को बताया किस तरह से हम लोग अपने बूथ को मजबूत करें, और लाठी-डंडे के दम पर लोकतंत्र पर कब्जा करने वालों को कैसे जवाब दिया जाए, यह हम लोग आने वाले चुनाव में बताएंगे ।इससे पूर्व जावेद आब्दी  का पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने जोरदार स्वागत किया मुख्य रूप पूर्व विधायक अरशद खान श्याम बहादुर पाल,हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, श्रवण जयसवाल, रुक्सार अहमद, अनवारुल गुड्डू, अलमास सिद्दीकी,अली मंजर डेजी, शाहनवाज सभासद,मजहर आशीफ, आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments