अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का हुआ आयोजन


जौनपुर। 

              महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम में शिया इंटर कॉलेज के मैदान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन का मुख्य अतिथि मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को कमतर न आंकने की सलाह दिया और कहा कि हर बच्चा अपने में विशेष है, हम सभी को बच्चों के गुण को निखारना चाहिए जिससे बेहतर शिक्षा प्राप्त करके समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मुख्य प्रशिक्षक स्पेशल एजुकेटर द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, सभी बधाई के पात्र हैं इसी तरह लगन से कार्य बच्चों की प्रतिभा को निखारने में करें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा सभी का स्वागत करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों द्वारा सराहनीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है हर बच्चा अपने में बेहतरीन है। आज दिव्यांग बच्चे अच्छे पदों पर आसीन हैं। स्पेशल एजुकेटर द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया तथा सभी लोगों ने एक स्वर में कार्यक्रम की प्रशंसा की।
 इस अवसर पर विकासखंड सिकरारा कंपोजिट विद्यालय शाहीपुर दृष्टिबाधित छात्रा अंशिका मौर्य द्वारा छड़ी रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विकासखंड मड़ियाहूं कंपोजिट विद्यालय सुदनीपुर का शिवांश द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तृतीय स्थान अंशिका राजभर प्राथमिक विद्यालय राजा बाजार, नगर क्षेत्र दृष्टिबाधित बच्चा दीपक एवं प्रदीप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रभारी शोभा तिवारी एवं शशिधर उपाध्याय  समस्त आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा उदयभान मौर्य ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा प्राप्त करने के बाद सामान्य बच्चों द्वारा जैसे खेल प्रस्तुत कर रहे हैं इनके द्वारा प्रस्तुत हर कार्यक्रम सराहनीय है। इस मौके पर सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी जितेंद्र कुमार, किंचन फाउंडेशन से अमरनाथ पांडेय, रचना विशेष विद्यालय से नसीम अख्तर, एसआरजी अखिलेश एवं कमलेश यादव, समस्त स्पेशल एजुकेटर, फिजियोथैरेपिस्ट पीडी तिवारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी अजय मौर्य द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments