जिला जज के निर्देशन में प्राधिकरण में मानवाधिकार दिवस पर हुई संगोष्ठी


जौनपुर। राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण नई दिल्ली के अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा संचालित जिला प्राधिकरण में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी हुई। यह आयोजन जिला जज एमपी सिंह के निर्देशन और प्रभारी सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन फिरोज अहमद की देख—रेख में हुआ। प्रभारी सचिव ने उसके महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए संविधान प्रदत मूल अधिकारों के साथ कर्तव्य पर भी प्रकाश डाला।
पूर्व संधिकर्ता एवं वर्तमान मध्यस्थ दिलीप सिंह ने बताया कि जन्म से लेकर मृत्यु तक मानव जीवन के लिए प्राप्त अधिकारों को मूल अधिकार कहा  जाता है। अनुच्छेद 32 व 226 तथा गोलकनाथ भारत और मेनका गांधी के उदाहरण पर उन्होंने विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि मूल अधिकारों का किसी भी दशा में समापन या न्यूनीकरण नहीं किया जा सकता। इसी क्रम में मनोज वर्मा, रिटेनर फ्रंट ऑफिस के देवेंद्र यादव ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर वाद कारीगर पीएलवी प्राधिकरण के लिपिक राम जियावन सरोज, सतीश कुमार, बृजेश कुमार, सुनील कुमार, राजेश यादव, राकेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments