निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न
जौनपुर । ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहगंज में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल रेडीनेस से प्रशिक्षित अध्यापक, नोडल शिक्षक संकुल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति, प्री प्राइमरी में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासो,बुनियादी शिक्षा में बच्चों को दी जा रही सुविधाएं, समुदाय अभिभावकों की सहभागिता सहित अन्य बिंदुओं पर नोडल शिक्षकों के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज श्री अमरदीप जायसवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति व निपुण भारत अभियान हमारी भावी पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा।
मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी ने प्रतिदिन स्कूल आने वाले दस बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमरदीप जायसवाल द्वारा शिक्षिका रेनू गुप्ता, पूनम बाला ,शिक्षक इशाकांत राव ,हनुमान प्रसाद, एआरपी सुजीत सोनकर तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसआरजी अजय मौर्य, शिक्षक वीरेंद्र यादव, मो. मुस्तफा,प्रशांत मिश्र, सुबास यादव,धर्मेंद्र सिंह,ओमप्रकाश मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments