जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकायों में जान—बूझकर ऐसा आरक्षण किया जिससे पिछड़ों को उनका हक न मिल पाए। नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद आम आदमी पार्टी के बौद्ध प्रांत के प्रभारी डॉ अनुराग मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने जान—बूझकर नगर निकायों में ऐसा आरक्षण किया जिससे पिछड़ों का हक मारा जाए। आम आदमी पार्टी का शुरू से यह मानना है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा विरोधी है और बहुत ही चालाकी से उसने ऐसा आरक्षण जारी किया जिससे उच्च न्यायालय में जाकर यह फंस जाए। आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुरूप आयोग गठित कर ट्रिपल सी फार्मूले पर पिछड़ों के लिए आरक्षण जारी करें। यदि भाजपा ऐसा नहीं करती है और सीधे निकाय चुनाव कराने का फैसला करती है तो आम आदमी पार्टी इसके विरोध में सड़कों पर लोकतांत्रिक ढंग से आन्दोलन करेगी।
0 Comments