आपस में मेल मोहब्बत को बढ़ावा देता है इस्लाम

आपस में मेल मोहब्बत को बढ़ावा देता है इस्लाम। 
 मौलाना मुब्बशिर  हुसैन रिज़वी
जौनपुर 
शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में जामा मस्जिद नवाब बाग़ इन्तेज़मिया कमेटी के सदस्य रहे मोहम्मद मुसलिम हीरा इब्ने मरहूम मोहम्मद औसजा के इसाले सवाब की मजलिसे बरसी बाद नमाज़े जुमा आयोजित की गई जिसे मौलाना सैय्यद मुब्बशिर हुसैन रिज़वी गोपालपुरी अध्यापक जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने सम्बोधित किया, मौलाना मुब्बशिर ने कहा कि इस्लाम आपसी भाईचारा पर ज़ोर देता है रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करने वालों की अल्लाह उम्र में बढ़ोतरी कर देता है ,इसलिए हम सबको आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए उन्होंने कहा कि मोहम्मद मुसलिम हीरा मरहूम अपने मिलनसार व्यवहार से लोगों में बहुत हरदिल अज़ीज़ थे ।अल्लाह उनकी मग़फेरत फरमाए अन्त में उन्होंने कर्बला के शहीदों का मसायब पढ़ा जिस पर मजलिस में मौजूद तमाम लोगों की आंखें नम हो गईं मजलिस में मोमेनीन ने मोहम्मद मुस्लिम हीरा मरहूम इब्ने मोहम्मद औसजा मरहूम के लिए सूर ए फातेहा पढ़ा अन्त में मोहम्मद मुस्लिम हीरा के बड़े भाई पत्रकार मोहम्मद बेलाल जानी मोहम्मद अबू समामा मोती मोहम्मद हिलाल राजा ने तमाम हाज़ेरीन का शुक्रिया अदा किया। मजलिस में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी, हाजी समीर अली, ज़ाकिरे अहलेबैत, ( अ.स ) सैय्यद असलम नकवी, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, डॉक्टर हाशिम खां, अली एहरान रियान अब्बास शबीब हुसैन गाजी अरबाज हुसैन रिजवी सैय्यद कौसर बाबा, इश्तेयाक़ कर्बलाई सहित काफी संख्या में मोमेनीन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments