बभनौली में भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ श्री महाविद्या स्त्रोत महायज्ञ

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा बभनौली में श्री महाविद्या स्त्रोत महायज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जहां तमाम लोगों ने उपस्थित होकर पूर्णाहुति दिया जहां वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के तिवारी का पुरवा डमरूआ में स्थित शीतलेश्वरी देवी मंदिर में बीते 7 दिसंबर से अनवरत महाविद्या का हवन चला। हवन में सहभागिता तिवारी परिवार सहित ग्रामवासियों का पूर्णत: रहा। महायज्ञ यज्ञ आचार्य श्री क्रोधानन्द जी महाराज अयोध्या, कथा वाचक श्री शान्तानन्द जी महाराज ऋषिकेश एवं श्री कर्मयोगी बाबा परमहंस स्वामी के नेतृत्व में हुआ। तीनों प्रकाण्ड विद्वान एवं कर्मकांडी सन्तों की देख—रेख में इस पुण्य कार्यक्रम की पूर्णाहुति माता श्री शीतलेश्वरी धाम बभनौली की पावन धरा पर विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जहां मां भगवती के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद तिवारी सेवा मुक्त अध्यापक, राजेश तिवारी, जटाशंकर तिवारी, अरविंद तिवारी, गिरीश चंद्र तिवारी सहित अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, रमेश मिश्र विभाग उपाध्यक्ष अहिप सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments