हज़रत बदीउद्दीन जिन्दा शाह का अकीदत से मना उर्स मुबारक

हज़रत बदीउद्दीन जिन्दा शाह का अकीदत से मना उर्स मुबारक
देश में अमन—चैन के लिये जायरीनों ने मांगीं दुआएं
जौनपुर। बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार का सालाना उर्स मुबारक बड़े ही अकीदत के साथ मना। शहर के अल्फास्टीनगंज कोतवाली के पीछे बाबा की मजार पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने चादरपोशी की और देश की तरक्की, अमन व चैन के लिए दुआ मांगी। उर्स में सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया। इसके पहले उर्स का शुभारंभ कुरानखानी से हुआ जिसके बाद नमाज असर चादर पोशी हुई। रात्रि में कुल शरीफ हुई जिसके एक दिन पहले जलसा सीरत उन नबी का आयोजन रहा। हजरत मौलाना क्यामुद्दीन व मौलाना दिल ईमान अफरोज ने तकरीर में कहा कि बदीउद्दीन जिंदाशाह मदार के दरबार में जब भी कोई आता है, खाली हाथ नहीं जाता। नातख्वा हसीन मीरमस्ती ने नाते नबी का नजराना पेश किया और सरवरे कायनात पर दरूद ओ सलाम भेजा गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शकील मंसूरी, मुशीर जमाल, हफीज शाह सदर मरकजी सीरत कमेटी, गुड्डू, सलीम जमाल, डा. जावेद, अब्दुल बसर, दीपक जायसवाल सभासद, नदीम, असलम, रईस, शुएब, मुन्ना, अनवर जमाल आदि लोग मौजूद रहे। बाद खत्म जलसा लोगों में तबर्रुक वितरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments