इंजीनियरिंग संकाय में एलुमिनी मीट का हुआ आयोजन

इंजीनियरिंग संकाय में एलुमिनी मीट का हुआ आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं एलुमनाई मीट का आयोजन बुधवार को किया गया l एलुमनाई मीट में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित पुरातन छात्रों ने अपने विचारों को साझा किया। ऑनलाइन माध्यम से जुड़े पुरातन छात्र हर्ष श्रीवास्तव ने साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया। आशीष कुमार सिंह ने वेब डेवलपमेंट के बारे में बताया। इसी क्रम में संदीप उपाध्याय ने बताया कि डाटा साइंस एवं मशीन लर्निंग के क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पुरातन छात्र कृष्णकांत द्विवेदी ने अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया एवं छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए, पुरातन छात्र जितेंद्र यादव ने तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल को भी बेहतर बनाने के तरीकों पर अपने विचार रखे l कार्यक्रम का संचालन अवनीश दुबे, यत्नदीप दुबे एवं गरिमा पांडे ने किया l पोस्टर प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता की थीम द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए वसुधैव कुटुंबकम-वन अर्थ वन फैमिली, तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए इमर्जिंग टेक्नोलॉजी इन द फील्ड ऑफ कंप्यूटर साइंस एवं चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए एनवायरमेंटल डिग्रेडेशन बाई मॉडर्न साइंटिफिक टेक्नोलॉजी रहा l कार्यक्रम में पूर्व में आयोजित हुए डीएसए प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें सीएसई विभाग से प्रथम पुरस्कार ज्ञानेंद्र नाथ पाठक, द्वितीय पुरस्कार प्रीति चौहान एवं तृतीय पुरस्कार अश्विनी मौर्य को प्रदान किया गया तथा आईटी विभाग से प्रथम पुरस्कार तन्मय सिंह, द्वितीय पुरस्कार पंकज सिंह एवं तृतीय पुरस्कार क्षितिज अवस्थी को दिया गया l विभागाध्यक्ष डॉक्टर संजीव गंगवार के मार्गदर्शन और कार्यक्रम संयोजक डॉ दीप्ति पांडे एवं जीडीएससी-वीबीएसपीयू स्टूडेंट एडवाइजर डॉ दिलीप यादव के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ l उक्त कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, अशोक यादव, ज्ञानेंद्र पाल, संतोष कुमार यादव, दिव्येंदु मिश्रा, रविकांत यादव, प्रवीण पांडे, सुनील यादव, पूर्णेंद्र श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments