चंद मिनटों में बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे काशीवासी, आसपास के जिलों की कम हो जाएगी दूरी


चंद मिनटों में बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे काशीवासी, आसपास के जिलों की कम हो जाएगी दूरी

वाराणसी। काशीवासियों के लिए अब बाबतपुर एयरपोर्ट जाना आसान होगा। वहीं आसपास के जिलों की दूरी भी कम हो जाएगी। राज्य सरकार ने तीन आरओबी के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। इनके निर्माण में 139.28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ओवरब्रिज से आसपास के जिलों जाना आसान होगा। वहीं बिना जाम में फंसे लोग एयरपोर्ट भी पहुंच जाएंगे। 

सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक गोविल ने बताया कि तीन आरओबी को प्रशासन की कार्यसूची में शामिल कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू होना है। इससे वाराणसी एवं आसपास के जिले लाभान्वित होंगे। आरओबी निर्माण में रेलवे को भी जोड़ा गया है। रेलवे अपने हिस्से का निर्माण कार्य पूरा करवाएगा। बताया कि जंसा-रामेश्वर मार्ग पर लोहता चौखंडी के समपार संख्या 13 स्पेशल पर टू लेन आरओबी बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 670 मीटर होगी। इसका निर्माण 53 करोड़ रुपए से पूरा होगा। चौखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनने के बाद एयरपोर्ट जाना काफी आसान हो जाएगा। मिर्जापुर, भदोही, चंदौली समेत कई जिलों की दूरी कम समय में तय हो जाएगी। इलाके के किसान भी लाभान्वित होंगे। 

उन्होंने बताया कि बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर क्रॉसिंग के ऊपर आरओबी बनना है। यह पूर्वोत्तर रेलवे के कादीपुर स्टेशन के पास समपार नंबर 12सी टू लेन के अंतर्गत आता है। आरओबी 645 मीटर लंबी बनाई जाएगी। इसके निर्माण पर 38.27 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसके बन जाने के बाद पूर्वांचल की सड़क कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। वाराणसी से गाजीपुर, चंदौली, मऊ, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़ की दूरी काफी कम समय में तय हो सकेगी। इसके अतिरिक्त मुनारी, हंडिया डीह, लटौनी, देवलपुर, चुमकुनी, छित्तमपुर, अजाव, कादीपुर कला, बर्थरा खुर्द, गरथौली, धौरहरा, भगवानपुर, कुर्सियां चौबेपुर, सुंगुलपुर, कौवापुर आदि गांव के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments