डीएम ने साधन सहकारी समिति नरहन पर बनाए गए धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया

जौनपुर –  जिलाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा साधन सहकारी समिति नरहन पर बनाए गए धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। 

       निरीक्षण के दौरान पाया कि आज कुल 120 कुंतल धान खरीदा गया हैं। सचिव के द्वारा बताया गया कि बोरे की कमी है जिस पर निर्देश दिया कि कल तक पर्याप्त मात्रा में बोरा उपलब्ध हो जाए। 

      उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को पैसे का समय से भुगतान हो जाये । किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हों। 

        किसान नरेन्द्र बहादुर सिंह से बातचीत करते हुए पूछा कि धान विक्रय में कोई समस्या तो नहीं हुई जिस पर उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई,क्रय केंद्र पर किसानों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। 

       इस अवसर पर सचिव सोनल सिंह, एडीओ सहकारी सुभाष यादव सहित अन्य उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments