डीएम ने लगाई कानूनगो को फटकार, दिए जांच के निर्देश

शाहगंज।

 पत्थर गड्डी की रिपोर्ट न देने व कार्य में लापरवाही करने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संबंधित कानूनगो के खिलाफ जांच करके कार्रवाई का निर्देश दिया। वह शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में स्थानीय तहसील सभागार में फरियादियों की समस्या सुन रहे थे।पत्थर गड्डी संबंधित रिपोर्ट न देने की शिकायत करने पहुंचे फरियादी ने कानूनगो पर हीला हवाली करने का आरोप लगाया। समाधान दिवस में कुल 68 प्रार्थना पत्र पढ़े जिसमें से 16 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

शनिवार को तहसील दिवस के आयोजन में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा पहुंचे। आयोजन में पहुंचे खुटहन सर्किल क्षेत्र के गभीरन गांव निवासी व्यक्ति प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा और जिलाधिकारी को बताया कि शाहगंज तहसील क्षेत्र के खुटहन सर्किल के कानूनगो लाल बहादुर शर्मा गभिरन गांव स्थित एक भूखंड की पत्थर गड्डी कराई गई थी। जिसको दबंगों ने उक्त पत्थर गड्डी उखाड़ कर फेंक दिया। जिसकी रिपोर्ट कानूनगो द्वारा नहीं लगाई जा रही है, ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है। बल्कि उसे बार-बार दौड़ाया जा रहा है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने कानूनगो को बुलाकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अंकित कुमार को निर्देश दिया कि जांच करके कार्रवाई करें।

Post a Comment

0 Comments