विद्यालय के उत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवाबच्चों की पहली शिक्षक मां होती है: सिटी मजिस्ट्रेट

विद्यालय के उत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा
बच्चों की पहली शिक्षक मां होती है: सिटी मजिस्ट्रेट
जौनपुर। कलेक्ट्रेट के निकट स्थित किड्स वर्ल्ड में शनिवार को विद्यालय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा के प्रतिनिधि में आये सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने किया। सबसे पहले उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाया जिसके बाद छात्रों द्वारा लगाए गए स्टाल का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् बंधक नूतन सिंह ने बुकें व शाल भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों की पहली शिक्षक मां होती है। मां जिस तरह से बच्चों को पालेंगी, बच्चे उसी तरह ढलेंगे। उन्होंने बच्चों को शारीरिक स्वस्थता के बारे में भी जानकारी दिया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे सेंटा क्लाज के ड्रेस में थे जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने पास बैठाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुसुम पाठक, सरिता दुबे, रीना दुबे, नीता सिंह, रंजना उपाध्याय, कल्पना श्रीवास्तव, दीक्षा सिंह, शिखा सिंह, सुमित मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments