गड्ढा मुक्त सड़क का अलाप बंद कर देना चाहिए सरकार को- तूफानी सरोज


केराकत।

 बिजली कर्मियों के हड़ताल पर जाने और क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से बिजली नहीं आने से नागरिकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज अपने कार्यकर्ताओ संग डाक बंगले पर बैठक कर तहसीलदार अमित त्रिपाठी को ज्ञापन सौंप बिजली व्यवस्था सुचारु कराने की मांग की।मीडिया से बात करते हुए क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति, खाद बीज उपलब्धता और गड्ढा मुक्त सड़क पर सरकार को अपना झूठा प्रचार बंद कर देना चाहिए।

सपा विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा इस सरकार में सभी अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। सपाइयों ने कहा कि यदि 7 दिसंबर तक बिजली, खाद बीज की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने इसके लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नायब तहसीलदार सहित सत्य नारायन यादव, गुड्डू चौहान, आजाद कुरैशी, कृष्ण कुमार जायसवाल, हरिराम यादव, डॉ विनोद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments