जनपदवासियों को जागरूक करने के लिये अभिनव पहल: मनीष वर्मा


सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में डीएम ने शपथ दिलाते हुये कई लोगों को किया सम्मानित
जौनपुर। नगर में सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम हुआ जहां जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की गई है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी। यातायात नियमों का हमेशा खुद और परिजनों से पालन कराऊंगा/कराऊंगी। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूगीं। कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनूंगा/पहनूँगी। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल पर बात नहीं करूंगा/करूंगी। हमेशा एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा/रहूंगी। कार्यक्रम का संचालन अजय विक्रम सिंह ने किया। इस दौरान समाज में अच्छे कार्य करने वाले तमाम लोगों को सम्मानित कया गया। साथ ही अब तक 75 लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली को जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सम्मानित किया। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों, तहसीलों, विकास खण्डों में लोगो को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, एआरटीओ प्रशासन डॉ0 एसपी सिंह, स्मिता वर्मा, पत्रकार आनन्द स्वरुप चतुवेर्दी, शिक्षक नेता अमित सिंह, डॉ. प्रभात सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments