बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया अपना कौशल

बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया अपना कौशल
एसएस पब्लिक स्कूल में शिल्प कला प्रदर्शनी आयोजित
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एसएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान, साहित्य और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। शिक्षक छात्र अभिभावकों के समक्ष अपने हुनर का लोहा मनवाया। साहित्य हस्तशिल्प कला विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घघाटन के प्रबन्धक विश्वतोष सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान डॉ. नम्रता सिंह ने मां सरस्वती व संस्थापक स्व. समर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के मॉडल, बायोलॉजी, कम्प्यूटर मॉडल, जल प्रदूषण, रसायन, भौतिकी, परिसंचरण तंत्र, अंग्रेजी भाषा के मॉडल, हिन्दी भाषा के मॉडल, संगीत के तमाम माडल को प्रदर्शित किया। इस दौरान शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सभी बच्चों ने अपने हुनर कौशल का उत्तम प्रदर्शन किया जिसको देखकर लोगों ने खूब सराहा। स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि छात्र—छात्राओं ने अपने हुनर का जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह काबिले तारीफ है। बच्चों के इस प्रदर्शनी में शिक्षक और शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक आलोक यादव, एसएस पब्लिक बाबतपुर की प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments