बयालसी महाविद्यालय जलालपुर,जौनपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न

जलालपुर(जौनपुर)।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बयालसी महाविद्यालय जलालपुर,जौनपुर में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में लघु शोध-प्रबंध लेखन हेतु दिनांक 12 दिसंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक “शोध पत्र, लघु-शोध प्रबंध एवं शोध-प्रबंध लेखन” नामक विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला के संयोजक डॉ. आशुतोष पाण्डेय ने “शोध का परिचय, संरचना, नैतिक मुद्दे और सर्वेक्षण करने की प्रविधि” से जुडी हुए अवधारणाओं को स्पष्ट करते हुए, सैध्दांतिक पक्षों को स्पष्ट किया। 
इस कार्यक्रम के में मुख्य वक्ता; डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, डॉ. प्रतिभा सिंह, प्रकाश चंद कसेरा, प्रदीप कुमार यादव, एवं अनिल कुमार रहे।
 इस कार्यक्रम में डॉ. संजय नारायण सिंह, डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, डॉ. अखिलेश चन्द्र सेठ, जगत नारायण सिंह, प्रकाश चंद कसेरा, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार यादव, जितेंद्र प्रसाद यादव, हिमांशु कुमार, उज्जवल सिंह, डॉ. जय सिंह, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. चन्द्र भूषण त्रिपाठी, डॉ. अजिताभ नारायण मिश्र और संदीप चौरसिया आदि उपस्थित रहे, साथ ही साथ लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments