सेण्ट्रल एकेडमी में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आरएस दूबे सेंट्रल एकेडमी तिलवारी घनश्यामपुर में वार्षिकोत्सव व विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी लगी जिसके मुख्य अतिथि विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा रहे। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। हर परिवार अपने बच्चों को डाक्टर, आईपीएस, इंजीनियर, अफसर आदि बनना चाहते हैं लेकिन नेता नहीं। उन्होंने कहा कि हर बच्चे के अन्दर कोई न कोई विशिष्ट ज्ञान व कला प्रतिभा छिपी होती है। अभिभावक और शिक्षक की मदद से उस ज्ञान को प्रभावी बनाया जा सकता है। इसी क्रम में मुम्बई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय ने ग्रामीण अंचल में इस एकेडमी द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना करते हुए प्रबंधक सुभाष दूबे, प्रिंसिपल सुधीर सहित सभी शिक्षकों को बधाई दिया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि सही दिशा में दी जा रही शिक्षा राष्ट को मजबूत बनाती है। इस अवसर पर संदीप पांडेय मुख्य अभियंता, कृष्णदेव त्रिपाठी फ्लाइंग ऑफिसर एयरफोर्स, संदीप पाठक प्रधान, ओपी त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार, सुभाष चन्द्र पाण्डेय सम्पादक, अमरनाथ मिश्रा समाजसेवी, गुड्डू उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय समाजसेवी, जगदंबा प्रसाद सिंह, फूलचंद यादव प्रधान, विनय प्रचेता प्रधान, राजकुमार निषाद प्रधान, आशू सिंह जिला पंचायत सदस्य, अनिल दुबे पूर्व प्रधानाचार्य, संजय दूबे संयोजक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments