जाम के झाम से कराह रहा है खेतासराय बाजार

खेतासराय। इन दिनों नगर पंचायत खेतासराय में डग्गामार वाहन, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा जाम का सबब बन रहे हैं। चालक मनमानी जगह वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा कर सवारियां भरने लगते हैं जिससे तनिक देर में ही जाम लग जाता है। बेतहाशा जाम पर जिम्मेदारों ने रहस्यमयी चुप्पी साध रखी है।खेतासराय नगर में सबसे ज्यादा जाम का कारण डग्गामार वाहन, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के वजह से लग रहा है। पुलिस बूथ से सटे शाहगंज व जौनपुर रोड पर चौराहे के निकट ही यह अपना अवैध स्टैंड बना रखे है जो सवारी के चक्कर में हर समय अपने वाहन को आड़ा तिरछा खड़ा कर जाम का सबब बनते हैं।

लोगों ने दबी जुबान से बताया कि सुविधा शुल्क के चलते पुलिस के आला अधिकारियों ने रहस्यमयी चुप्पी साध रखी है।इसलिए डग्गामार वाहनों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इन डग्गामार वाहन चालकों के पास पर्याप्त कागजात भी नहीं होते हैं। अवैध रूप से बिना कागज़ात के संचालित ऐसे वाहनों से परिवहन विभाग को भी लाखों रूपये महीने का चूना लग रहा है। फिलहाल आमजन ने जाम के झाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर रखा है। आमजन बाजार के 10 मिनट के काम के लिए घंटे भर का समय मार्जिन रख कर जैसे-तैसे गाड़ी खींच रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments