बदबूदार सड़कों से गुजरते हैं दीवानी न्यायालय के वादकारी व अधिवक्ता


मूल निकासी की व्यवस्था न होने से पेशाब से लबालब रहता है सड़क
न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार एवं डीएम आवास से सटा हुआ है मूत्रालय
जौनपुर। दीवानी न्यायालय की मुख्य गेट पर बने सामूहिक मूत्रालय से मूत्र बहाव का समुचित व्यवस्था न होने के कारण मूत्र त्याग करने पर मूत्रालय से वह सड़क के चारों तरफ फैल रहा है। मुख्य गेट पर एकत्रित मूत्र की वजह से आने—जाने वाले वादकारियों, अधिवक्ताओं के साथ ही न्यायालय के मजिस्ट्रेट इस अव्यवस्था से आहत हैं। लोगों ने इस ओर नगर पालिका परिषद का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि यदि सार्वजनिक सुलभ मूत्रालय की निकास व्यवस्था समुचित ढंग से नहीं कराई गई तो आने वाले समय में जिलाधिकारी के मुख्य गेट तक इसका फैलाव हो जायेगा। लोगों को सड़क पर दुर्गंध की वजह से चलना—फिरना असंभव हो जाएगा। इतना ही नहीं, इससे अन्य बीमारियों भी भी उत्पन्न होने लगेंगी। यदि दीवानी न्यायालय के परिसर में बने दोनों मूत्रालय जो साइकिल स्टैंड के पास बने है, को सीवर लाइन या नाली से नहीं जोड़ा गया तो कुछ ही दिनों में सड़क पर बह रहे मूत्र (पेशाब) की वजह से आम जनमानस को और झंझावत झेलना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments