राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शाहगंज में किया संगम का आयोजन

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक संगम आयोजित हुआ। नगर के 6 बस्तियों में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में भारी संख्या में स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर वक्ताओं ने हिंदुत्व पर अपनी राय रखी। राष्ट्र निर्माण से जुड़े पहलुओं और उसमें आरएसएस की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत केशव नगर पुराना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से हुई। संस्कार भारती के सदस्यों ने कलाकार राजकुमार कसेरा के मार्गदर्शन में रंगोली सजाई। कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व जिला बौद्धिक प्रमुख हरक चंद्र जायसवाल ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संगठित हिंदू, समर्थ भारत और राष्ट्र निर्माण के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संघ के उद्देश्य और कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला। अध्यक्षता पब्लिक इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्याम मोहन वर्मा एवं संचालन अजय ने किया। इस मौके पर भुवनेश्वर मोदनवाल ने गीत और अवनीश साहू ने अमृत वचन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि साकेत बस्ती, गायत्री बस्ती, शिवाजी बस्ती, बजरंग बस्ती और श्रीराम बस्ती में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में अनिल मोदनवाल, रामपलट अग्रहरि, ऋषिराज जायसवाल, चंदन मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments