जौनपुर : छात्रों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी


खुटहन। 

              ग्राम विकास इंटर कॉलेज के प्रांगण में सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के लिए बताया गया।रामप्रवेश यादव इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ने खासकर छात्राओं से अपील की रास्ते में आते-जाते अभद्रता या छींटाकशी किसी छात्र या अन्य व्यक्ति द्वारा की जाती है तत्काल 112 नंबर पर फोन करें। विद्यालय के किसी छात्र द्वारा छींटाकशी जाती है तो विद्यालय में प्रधानाध्यापक से शिकायत करें।

तत्काल कार्यवाही होगी सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। विस्तृत जानकारी थाना खुटहन के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर रामप्रवेश यादव एवं प्रधानाचार्य अरविंद कुमार द्वारा दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है क्योंकि छोटी सी भी गलती हो जाने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। यातायात के नियमों के पालन के अभाव में किसी की भी जान जा सकती है जिसका खामियाजा परिवार के लोगों को भुगतना पड़ सकता है। वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान, निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन,ओवरटेक से बनाएँ दूरी, नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल, सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी करें, सिर्फ जरुरी होने पर ही हॉर्न बजाएँ, गति पर नियंत्रण रखें। अंत में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी छात्र-छात्राओं को दिलाई गई‌‌। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments