शिया कालेज में स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

शिया कालेज में स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन
जौनपुर । रजा डीएम शिया इंटर कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर का समापन विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ । पांच दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत सम्मिलित सभी छात्र-छात्राओं ने समापन दिवस पर आयोजित रंगोली, पोस्टर एवं टेंट प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रणजीत सिंह जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए छात्र जीवन में सामाजिक व नैतिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला । विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक श्री सैयद नजमुल हसन नजमी ने छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का निरीक्षण कर उन्हें सम्मानित किया प्रधानाचार्य डॉ अलमदार नजर ने छात्रों को संबोधित करते हुए ऐसे कार्यों को सदैव करते रहने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन विद्यालय के स्काउट शिक्षक सैयद कुमैल हैदर ने किया । रंगोली प्रतियोगिता में काफिया, प्रिया प्रथम आसमा, अनुष्का दितीय, अर्चना को तृतीय स्थान मिला , तो वही पोस्टर प्रतियोगिता में किशन , ज़मन प्रथम, प्रियांशु ,अश्वनी दितीय तथा अंशुमान अस्थाना को तृतीय स्थान मिला , टेंट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शशिकांत गौतम, कायनात बानो रही ।
 कार्यक्रम का कुशल संचालन स्काउट ट्रेनर निसार अहमद ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैयद अलमदार हुसैन जैदी, सैयद जफर सईद आरिज़, डॉक्टर हाशिम, फैजान हसन ,मोहम्मद मारूफ, मोहम्मद रजा खान ,सैयद शाकिर नसीम वासती, जोहेब हसन, डॉ जमाल हैदर ,मिर्जा शमशाद ,सैयद साजिद अब्बास ,मोहम्मद अब्बास , कुमुद सिंह , हसन सईद, मोहम्मद आजम खान, सैयद वसी अहमद ,एजाज मेंहदी आदि समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments