हिंदी भवन के तर्ज़ पर उर्दू भवन का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

अजवद क़ासमी
जौनपुर यूपी:- नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित जामिया कैम्पस में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस एवं उर्दू घर एच बी फंक्शन हॉल के उद्घाटन के अवसर पर एक कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उर्दू घर एच बी फंक्शन हॉल का उद्घाटन फीता काटकर डॉ क़मर अब्बास ने किया। 

उसके बाद कवि सम्मेलन व मुशायरे की शुरुआत की गई जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर अहमद निसार जौनपुरी ने किया बतौर मुख्यातिथि डॉ पी सी विश्वकर्मा एवं बतौर विशिष्ट अतिथि शायर अकरम जौनपुरी व शायर असीम मछलीशहरी ने शिरकत किया। प्रोग्राम में अभिभावक के तौर पर नय्यर इक़बाल जमाली उपस्थित रहे संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया।

प्रोग्राम के आयोजक जामिया ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता मरहूम हबीबुल्लाह खान रहबर जौनपुरी एक अच्छे शायर होने के साथ साथ अच्छे व्यक्ति भी थे जिन्होंने बड़ी मुफ़लिसी में अपनी ज़िंदगी को गुज़ारा  मगर उन्हें अदब व शायरी से बहुत दिलचस्पी और मोहब्बत थी यहाँ तक कि वो शायरों को कलाम लिख कर देते थे तो अपना नाम भी नहीं लिखते थे आज वो हमारे बीच तो नहीं मगर उनकी कही हुई बातें आज भी हमारा मार्गदर्शन करती हैं।

कवि सम्मेलन में पढ़ी गयी कुछ पंक्तियां आपके समक्ष हैं।

आईना साज़ियों में कटीं उंगलियां
हम हुनर के लिये बे हुनर हो गए
अहमद निसार

आप जबसे शरीक ए सफ़र हो गए
हम चिराग़ ए सर ए रह गुज़र हो गए
अकरम जौनपुरी

कहीं भी हो मंज़िल सफ़र कर मिलेगी
मगर ठोकरों से गुज़र कर मिलेगी
नादिम जौनपुरी

तेरी  यादों  में   उलझाए हुए  हैं
हम अपना दिल यूँ बहलाये हुए हैं
मोनिस जौनपुरी

जो भी उर्दू को मिटाने में लगे हैं सुन लें
हमने उर्दू को बचाने की क़सम खाई है
अनवारुल अनवार

हमारे  दौर  का  इंसाफ  कह  रहा है  यही
सज़ा उसी को मिले जिसकी कुछ खता न मिले
मज़हर आसिफ़

इसके अतिरिक्त पी सी विश्वकर्मा,नसीम रज़ा जौनपुरी,ख़लील इब्न ए असर जौनपुरी,अहमद हफ़ीज़ जौनपुरी,अहमद अज़ीज़ ग़ाज़ीपुरी,आलम ग़ाज़ीपुरी,क़ारी ज़िया जौनपुरी,शोज़ब भादवी,अंसार जौनपुरी, कमल जौनपुरी,शजर जौनपुरी,उलझन जौनपुरी, मुसतईंन जौनपुरी,अमृत प्रकाश,आर पी सोनकर,शोहरत जौनपुरी,नासिर जौनपुरी,विभा तिवारी ने भी अपनी अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर,डॉ अबु अकरम क़ासमी,परवेज़ खान एडवोकेट,पूनम मौर्या,अबुजर सभासद,श्रवण जायसवाल,ओबैदा शिराज़ी,साजिद अनवार,माजिद अनवार,सग़ीर अहमद,अफ़रोज़ एडवोकेट,मौलाना हस्सान क़ासमी,मसीहुज़्ज़मां खान,प्रशांत,राकेश, अबुज़र,बेलाल,डॉ आरिफ़ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments