चन्दवक पुलिस टीम द्वारा एक तमन्चा व कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 

जौनपुर 

थाना चन्दवक पुलिस टीम द्वारा एक तमन्चा व कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 संजय कुमार के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक श्री विजयशंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ गोरख पुत्र त्रिभुवन राम निवासी ग्राम अइलिया थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि एक व्यक्ति अइलिया गाँव के डीह बाबा मंदिर के पास नाजायज असलहे के साथ किसी वारदात को अऩ्जाम देने के लिए खडा है इस सूचना पर चन्दवक पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को मय एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ दिनांक 05.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा मा0न्यायालय जे0एम0 प्रथम जौनपुर द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द पूर्व के मु0अ0सं0 285/21 धारा 307/411/420/467/468 भादवि में दि0 03.11.2022 को गिरफ्तारी का अधिपत्र निर्गत किया गया है, जिसमें तारीख पेशी दिनांक 08/12/2022 नियत है जिसके सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
*अभियुक्त का विवरण–

अजीत कुमार उर्फ गोरख पुत्र त्रिभुवन राम निवासी ग्राम अइलिया थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 219/21 धारा 379/411 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0 285/21 धारा 307/411/420/467/468 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
मु0अ0सं0 212/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य-

प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
उ0नि0 श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह चौकी प्रभारी पतरही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
का0 अभिषेक सिंह थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
का0 राहुल साहू थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
का0 अजय यादव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर

Post a Comment

0 Comments