लवकुश का किरदार देख लोगों की आंखें हुईं नम


जौनपुर। नगर के मां कौशिल्या कान्वेंट स्कूल शकरमण्डी का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मेंं बच्चों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके पहले संस्थापक कमला देवी व प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भगवान श्रीराम के दरबार में उनके दोनों पुत्र लव व कुश पहुंचकर माता सीता की व्यथा सुनाने का मार्मिक दृश्य देख प्रांगण में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं। बाल मनुहार बच्चों के इस कला को देख लोगों से तालियों से हौसला बढ़ाया। इस दौरान समाजसेवी रमेश शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर आशीष त्रिपाठी, चांदनी, चंद्र प्रताप, सुरेंद्र प्रताप, शीला, शालू समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभम व पीयूष ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

0 Comments