छात्राएं आत्मरक्षा गुण से अपने को सबल बना सकती हैं: तरूण शुक्ला


फार्मा कालेज कुल्हनामऊ में चल रहा 10 दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग
जौनपुर। ताइक्वाण्डो संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा द्वारा मंगलवार को मिशन वीरांगना के अंतर्गत एसएनडी फार्मा कॉलेज कुल्हनामऊ के छात्राओं को ताइक्वाण्डो, मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है। नियुद्ध की यह ट्रेनिंग 10 दिनों तक चलेगी। मिशन वीरांगना के प्रशिक्षण के पश्चात सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इसी क्रम में जौनपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष तरुण शुक्ला नियुद्ध ट्रेनिंग कर रही छात्राओं को आत्मरक्षार्थ के कुछ गुण सिखाये। साथ ही बताया कि यह स्वयं सुरक्षा के दृष्टिकोण या फिर अपने आपमें पूर्ण रूप से छात्राएं अपने आत्मरक्षा के गुण से अपने आपको सबल बना सकती हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजय पाण्डेय उपाध्यक्ष ताइक्वाण्डो संघ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments