मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने किया दौरा, बच्चों ने किया स्वागत


जौनपुर। विश्व मानवाधिकार दिवस पर मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने मदरसा चश्म-ए—हयात का दौरा किया जहां वह बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन देखकर अभिभूत हो गये। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से रूबरू होते हुए कहा कि जिस तरह कुरान में शिक्षा हासिल करने के लिए बार-बार जोर दिया गया है, उसी तरह हमें मदरसा के बच्चों को भी शिक्षा के हर क्षेत्र में अग्रसर करके देश और दुनिया के लिए फायदेमंद बनाना है, ताकि हमारे बच्चे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद और मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तरह देश के विकास में अपना योगदान देकर देश को विकसित बनाएं और भारत का नाम दुनिया के हर कोने में रोशन करें। समय के अभाव में अध्यक्ष मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसे में ज्यादा वक्त देने में असमर्थता जताई किंतु पुनः मदरसे में आकर ज्यादा समय बिताने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य, इमरान खान, प्रबंधक शमशाद अहमद, प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, तौफीक अहमद, रवि, जैदी, कलीमुल्लाह, हयातुल्लाह, दिलशाद अहमद, नसीम सहित समस्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments