जौनपुर। सड़क सुरक्षा माह – 2023हेल्थ कैंप का आयोजन

 जनपद जौनपुर। सड़क सुरक्षा माह – 2023
हेल्थ कैंप का आयोजन

  आज दिनांक 08.01.2023 को शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह- 2023 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री कुलदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में सम्भागिय परिवहन से  श्रीमती स्मिता बर्मा (पी0टी0ओ0प्रवर्तन), प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री जी0डी0 शुक्ला व समस्त उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग से डॉ राजेश कुमार मड़ियाहूं सी०एस०सी० सेंटर  तथा डॉक्टर अब्बास और डॉक्टर मनीष कुमार यादव उजाला हॉस्पिटल वाजिदपुर, के  सहयोग से हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें रोडवेज के चालकों /परिचालकों, यातायात पुलिस के कर्मचारियों/ प्रवर्तन के सिपाहीयों एवं स्कूली  वाहन चालकों का स्वास्थ  एवं  नेत्रपरीक्षण  कराया गया साथ ही वाहन चलाते समय नेत्रों की महत्व को विस्तार से बताया गया साथ ही ई-रिक्शा चालकों को व टैम्पो चालकों को भी स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण कराया गया इस आयोजन में ई रिक्शा चालकों की भारी उपस्थिति रही जिन्हें अपने वाहन में पार्किंग लाइट वह वाहन के अन्य लाइटो को दुरुस्त कराने हेतु निर्देशित किया गया आयोजन रोडवेज परिसर  मे किया गया ।

*यातायात नियमों के उल्लंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-* 
संपूर्ण चालानः-  *153*
संपूर्ण राजस्वः-  *178000*
सीज किए गए वाहनः- *02*
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर हुये चालानः- *02*

Post a Comment

0 Comments