चाहत को हकीकत में बदल देवेन्द्र बने डिप्टी कमिश्नर आयकर

चाहत को हकीकत में बदल देवेन्द्र बने डिप्टी कमिश्नर आयकर
जौनपुर के देवेन्द्र ने सिविल सेवा परीक्षा में पाया था उच्च स्थान
पत्नी मोनिका अलीगढ़ में डिप्टी एसपी पद पर हैं तैनात
जौनपुर। कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, तबीयत से एक पत्थर तो उछालों यारों। दुष्यंत कुमार की इस पंक्ति को जिले के जमालपुर पोस्ट मदारपुर निवासी देवेंद्र दत्त यादव ने चरितार्थ किया है
श्री यादव बहुत ही गरीब परिवार से हैं। उनके पिता पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे और उनके चाचा रमाशंकर यादव अभी भी विवि में डीएसडब्ल्यू विभाग से सम्बद्ध हैं। देवेंद्र की पत्नी मोनिका यादव प्रांतीय पुलिस सेवा में डिप्टी एसपी पद पर अलीगढ़ में तैनात हैं। पिता ने बच्चों के पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी। सिविल सेवा में रुझान रहा, क्योंकि बड़े भाई पहले से ही सिविल सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रहे थे। वर्तमान में वह सहायक परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) के पद पर हैं। फिलहाल इस सफलता पर श्री यादव ने कहा कि सफलता का श्रेय किसी एक को नहीं देना चाहता। जीवन में अनेक पल ऐसे आते है जहां से सीखने की जरूरत पड़ती है। मेरे पूरे परिवार में पढ़ाई का काफी अच्छा माहौल हुआ करता था। बड़े भाई सुनील दत्त के कदमों पर चलते हुए दवेन्द्र ने 2017 की सिविल सेवा परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया। वाराणसी में डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स सर्कल 1 में कार्यरत श्री यादव कोई भी छोटा व्यक्ति भी किसी न किसी मामले में गुरु हो सकता है। अगर हमें उससे कुछ सीखने को मिलता है तो उससे पहरेज नहीं करना चाहिए। हमें अपने अंदर हमेशा लर्निंग टेंडेंसी रखना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments