खेल शारीरिक बौद्धिक विकास का सशक्त माध्यम है: जगदीश नारायण राय

खेल शारीरिक बौद्धिक विकास का सशक्त माध्यम है: जगदीश नारायण राय



राजेपुर ने जगदीशपुर को हराकर जीता फाइनल मैच

जफराबाद। क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के मैदान पर रविवार को जय माँ शक्ति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच को राजेपुर की टीम ने जीत लिया। राजेपुर की टीम ने जगदीशपुर को 30 रनों से हराया । प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने रविवार को फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया तथा मैन ऑफ द सीरीज रहे अखिलेश यादव को ट्राफी व पुरस्कार देकर बधाई दी। श्री रॉय ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल एक शसक्त माध्यम है युवाओ के लिए उनका मन और दिल व उनकी आत्मा तीनों को शुद्ध करता है।खेल के माध्यम से आप अपना विकास करते है। खेल एक ऐसी चीज है जिससे आपका तालमेल बना रहता है।आप इसी तरह से अपनी जिंदगी के हर पहलू पर हर चीज को खेल समझकर उसी प्रेम भाव उसी तालमेल के साथ आप आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही देश के जो नौजवान है वो परिवर्तन लाएगा और देश मे खुशहाली आएगी। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र यादव टाइगर ने किया। इस मौके पर सजल यादव ,मृत्युंजय यादव (प्रधान) कामता यादव, राजेन्द्र सिंह,लक्ष्मी शंकर,रामसिंह,राकेश राय,संजय यादव,रामधार यादव , सुरेन्द्र यादव,लालजी यादव,राधे यादव, उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments