महात्मा गांधी के विचार आज भी जिन्दा: रमेश यादव

महात्मा गांधी के विचार आज भी जिन्दा: रमेश यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला के अंतर्गत ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान व सोशल स्टडी प्वाइंट के संयुक्त तत्वावधान में आर्य विद्यापीठ लाल दरवाजा में महात्मा गांधी शहादत दिवस का आयोजन हुआ।इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट रमेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को दुनिया भर ने लोहा माना और अपनाया महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा, सादगी के असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। महात्मा गांधी की पहचान कपड़ों से नहीं, बल्कि उनके चरित्र की जाती है। यदि आज वह जिंदा होते तो हमारे देश का नक्शा कुछ और होता। सोशल स्टडी प्वाइंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा ने कहा कि गांधी जी की हत्या आज ही के दिन हुई थी। महात्मा गांधी हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन के विचार आज भी जिंदा है। आर्य विद्यापीठ लाल दरवाजा के प्रधानाचार्य बेला देवी ने कहा कि गांधी जी के विचारों को हमें अनुकरण करना चाहिए। शिक्षिका मुन्नी यादव ने कहा कि गांधी जी एक स्वतंत्रता सेनानी, विशाल दृढ़ संकल्प वाले व्यक्ति थे। इस दौरान गांधी जी के जीवन से जुड़े सैकड़ों की संख्या में पोस्टर प्रदर्शनी लगाकर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अजय, विशाल, प्रियंका, आदर्श, विशाल, रामसिंह, उदयभान, जयमाला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments