बीडीओ ने सचिवों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

बीडीओ ने सचिवों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों से कोई पैसा मांगे तो दर्ज करायें मुकदमा
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक कार्यालय पर सचिवों के साथ गुरुवार को बैठक में बीडीओ काशी नाथ सोनकर ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि नए प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से कुछ लोग आवास पास करवाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं। इस पर उन्होंने सचिवों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों के घर-घर जाकर आवास लाभार्थियों से खुद मिले और उन्हें बताए कि सरकार के तरफ से उन्हें यह आवास नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। यदि आवास पास करवाने के नाम पर कोई भी उनसे पैसे की मांग करता है तो वह सचिवों को तत्काल सूचित करें। सम्बंधित सचिव इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर थाने में उन पर मुकदमा दर्ज करायें। बैठक में बीडीओ ने सचिवों से अस्थाई गौशालाओं के व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में एडीओ पंचायत लालजी राम, सचिव राजेश यादव, धर्मेंद्र राय, अखिलेश गौड़, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments