केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन नकली दवाओ को बंद कराने के लिए चलाएगा हल्ला बोल अभियान
जौनपुर । केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर का वार्षिक आमसभा 2023 का आयोजन 12 जनवरी को अकबर पैलेस बदलापुर पड़ाव पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के डी एल ए श्री नरेश मोहन दीपक एवं विशिष्ट अतिथि डी आई जौनपुर श्री चंद्रेश द्विवेदी तथा अति विशिष्ट अतिथि आई एम ए अध्यक्ष डा अरुण कुमार मिश्र रहे।कार्यक्रम सभा की अध्यक्षता श्री शकील अहमद ने किया,श्री शकील अहमद ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से किया।मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया,आगे उन्होंने ऑनलाइन मेडिसिन,नकली दवाओं से बचने और निगाह रखने की जरूरत बताया,उन्होंने कहा कि फरवरी में अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में हल्ला बोल का कार्यक्रम किया जाएगा जिसका आयोजन ब्लॉक व तहसील लेवल से शुरुआत होगी उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दवा की खरीद अपने निकटवर्ती स्टॉकिस्ट्स भाईयो से खरीदें और नकली या अधोमानक दवाओं से बचें, ए आई ओ सी डी के वोकल फार लोकल के नारे को दोहराया और इस बात पर चिंता व्यक्त किए रिटेल में 20 प्रतिशत के डिस्काउंट से दवा व्यवसाय और ग्राहकों दोनो का नुकसान हो रहा है,ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में नकली या अधोमानक दवाइयों की संभावना बढ़ जाती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रेश द्विवेदी को जिले एक वर्ष पूरे होने पर अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने बुके दे कर शुभकामना दिए,ड्रग इंस्पेक्टर महोदय ने दवा दुकान चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि यदि आप बिल से दवा खरीदते है तो आप सुरक्षित है।अतिविशिष्ट अतिथि डा अरुण कुमार मिश्र ने स्वामी विवेकानंद को जन्म दिवस पर उन्हें याद किया, उन्होंने नकली व अधोमानक दवाओं पर चिंता व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मैं अपने चिकित्सक बंधुओं से कहता हूं यदि मरीज को अपने परिवार का मान कर इलाज करे तो गलत एवं अनावश्यक दवाएं नही लिखी जाएंगी डा मिश्र ने आगे कहा कि आई एम ए और इस संस्था से समन्वय रखने प्रयास किया जाएगा जिससे गलत दवाओं को स्थान न मिले। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री नरेश मोहन दीपक ने अपने उद्बोधन में नकली दवाओं को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन बताया और इस व्यापार में लिप्त लोगो को समाज का सबसे बड़ा अपराधी बताया उन्होंने कहा कि अपने कार्य काल ऐसे अपराधियों से बेखौफ लड़ा और आगे लड़ता रहूंगा।अतिथियों को संस्था की तरफ से श्री दिवाकर सिंह,शकील अहमद,अरुण त्रिपाठी और संजय सिंह ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। संरक्षक श्री राजेश सिंह ने संस्था के कार्यवाहक महामंत्री श्री श्याम सिंह को जोन महामंत्री चुने पर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। उत्कर्ष स्माल फाइनेंस के जोनल हेड श्री पारिख ने बैंक की विभिन्न स्कीम्स को बताया और सेवा का अवसर मांगा,मुंगराबादशाहपुर,मछली शहर,सुजानगंज,शाहगंज बदलापुर और शहर के संस्था के पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों ने डी एल ए और डी आई को माल्यार्पण कर सम्मानित किया, मंचस्थ संस्था के चेयरमैन श्री अखिलेश श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष श्री बंशी धर मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया,संरक्षक श्री राजदेव यादव ने मंचस्थ एवं सभा में आए आगंतुकों का आभार प्रकट किया।मंच की व्यवस्था प्रशांत मौर्य,अमित कुमार साहू,रामकृपाल जायसवाल और पंकज दिवेदी ने किया मंच का संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने किया
0 Comments