वीरांगना सावित्री बाई फुले को दी गयी श्रद्धांजलि


जौनपुर। दीवानी बार के प्रांगण में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के बैनर तले क्रांतिकारी शिक्षा की देवी, प्रथम महिला शिक्षिका, प्रथम बालिका विद्यालय की संस्थापिका, कुरीतियों की घोर विरोधी, विरांगना, राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले के 191वें जन्मदिन पर महिला अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि जब महिलाओं को शिक्षा का अधिकार नहीं था तब सावित्री बाई फुले ने दर्जनों बालिका विद्यालय खोलकर बालिकाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। तमाम विरोधाभास के बावजूद वह अपने बिचारो में अडिग रही। आज इन्हीं की देन है कि महिलाएं पढ़—लिखकर वकील, डॉक्टर, इंजीनियरिंग, टीचर, प्रधान, प्रधानमंत्री, जज आदि पदों पर विराजमान हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता मंजू सास्त्री, रचना, सारिका, इसरत बनो, रंजीता आदि मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments