जौनपुर में पहली बार दोनों घुटनों का एक साथ हुआ प्रत्यारोपण

जौनपुर में पहली बार दोनों घुटनों का एक साथ हुआ प्रत्यारोपण
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीश ने मरीज के चेहरे पर लायी खुशी
जौनपुर। 'आधुनिक युग में कुछ भी संभव है'। इस कथन को सत्य कर के दिखाया डॉ. अवनीश सिंह ने जो लगातार 2 वर्षों से नगर के टीडी कॉलेज रोड पर स्थित यश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर अपनी सेवा दे रहे हैं। डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ के एक मरीज का जौनपुर में सफल इलाज किया। दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण मात्र 3 दिनों में कर दिखाया। महिला द्वारा एक बार पुन: पहले की तरह चलने—फिरने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
मरीज पुष्पा तिवारी ने बताया कि मैं छत्तीसगढ़ की रहने वाली हूं। काफी दिनों से पूरी तरह से चलने में असमर्थ थी। बहुत डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी कोई सफल इलाज नहीं मिल सका। फिर मैंने डॉ. अवनीश सिंह ऑर्थो सर्जन द्वारा किए गए सफल प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बारे में जानकारी मिली तब यहां आयीं। 3 दिन पहले जब मैं ओपीडी में डा. अवनीश को अपने पैरों को दिखाया तो उन्होंने ऑपरेशन करने की सलाह दी। साथ ही विश्वास भी दिलाया कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगी। जो आत्मविश्वास टूट चुका था, वह डॉक्टर साहब की बात सुनकर वापस आया। गुरुवार की शाम को मेरा ऑपरेशन हुआ और शनिवार की सुबह डॉ. अवनीश ने मुझे मेरे पैरों पर बिना दर्द के खड़ा कर दिया। अब मैं चल सकती हूं। मैं और मेरा पूरा परिवार डा. अवनीश का आजीवन आभारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments