विकास कार्यो का बीडीओ ने किया निरीक्षण

विकास कार्यो का बीडीओ ने किया निरीक्षण
 

विकास कार्यो का बीडीओ ने किया निरीक्षण
जौनपुर।बीडीओ सिरकोनी अस्मिता सेन ने ब्लॉक के कई गांवों में चल रहे विकास कार्यो का गुरुवार को निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मातहतों को कड़े निर्देश दिये।
बीडीओ ने सबसे पहले ग्राम सभा जमैथा पहुंची।जहां पर उन्होंने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।वहाँ ग्राम प्रधान अमरसेन यादव तथा सचिव अरुणेश चतुर्वेदी को निर्देश दिया कि अमृत सरोवर के बगल में खेल मैदान बनाने का निर्देश दिया।नाथुपुर गांव में में इंटरलॉकिंग नाली निर्माण का काम,पंचायत भवन,अमृत सरोवर का चल रहे कार्य को देखा।हालांकि सचिव को सीआइबी नही लगे होने पर नाराजगी व्यक्त किया।इसमैला गांव के प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल का चल रहा विकास काम,शिवापर में बकरी शेड,सोखता गड्ढा,आदि को देखा।निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासन के वरीयता का कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण करें।निरीक्षण के दौरान अकॉउंटेंट राहुल मिश्रा, तकनीकी सहायक दीपक मिश्र,तेजबहादुर राव,राणा प्रताप सिंह आदि रहे। मोहम्मद जावेद

Post a Comment

0 Comments