नाला टूटने से जलमग्न हुआ खेत, क्षेत्र में संक्रमण की आशंका

नाला टूटने से जलमग्न हुआ खेत, क्षेत्र में संक्रमण की आशंका
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के पूर्वी छोर पर स्थित बलभद्रपुर मार्ग पर बना नाला टूटने से अगल—बगल के खेतों में पानी एकत्रित हो गया। 6 माह पहले से कार्य करने के बाद सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा अभी तक इस नाले का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे बगल में स्थित स्कूल होने के कारण मच्छरों के प्रकोप से इस क्षेत्र में मलेरिया जैसी महामारी फैलने की आशंका क्षेत्रवासियों में जताई जा रही है। भूमिहर खेत भी इस नाले की चपेट में आने से जलमग्न हो गये हैं। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार से टूटे नाले के निर्माण कार्य करने की मांग किया। मांगने वालों में विनोद यादव, रिंकू त्रिपाठी, कौशल दुबे, मनोज यादव, राहुल मोदवनाल, शिव मोदनवाल, नन्द किशोर मोदनवाल, प्रकाश मोदनवाल, बिहारी यादव, हरिलाल यादव, देवानंद यादव, मनीष साहू आदि प्रमुख हैं।

Post a Comment

0 Comments