ध्वजारोहण के बाद प्रार्थना इण्टरनेशनल स्कूल में हुई मां सरस्वती की पूजा


जौनपुर—मड़ियाहूं मार्ग पर हरबसपुर में स्थित प्रार्थना इंटरनेशनल माई छोटा स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वेज फहराने के बाद मां सरस्वती की पूजा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल व थल सेना के अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर फूलशंकर शुक्ल ने ध्वजारोहण किया जहां विशिष्ट अतिथि के रूप अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पांडेय की भी उपस्थिति रही। इसके बाद नन्हे—मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शुक्ल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया। मुख्य अतिथि रामजी जायसवाल ने विद्यालय के नाम प्रार्थना की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य व विद्यालय के प्रगति की शुभकामना दिया। डीपीएस वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रार्थना इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक/अध्यक्ष एवं थलसेना से अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर फूलशंकर शुक्ल ने बच्चों के पठन-पाठन व उनके सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित शिक्षिकाओं के कार्यों की सराहना किया। विद्यालय के प्रबंधक तरुण शुक्ल ने बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों तथा बच्चों के प्रति प्रतिबद्धता दोहरायी। छात्र—छात्राओं के अभिभावक आनंद प्रकाश, सीमा सिंह आदि ने विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा किया। अन् में प्रधानाचार्य अनिल शुक्ल ने सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन केशव शुक्ल ने अपनी ओजपूर्ण वाणी से किया।

Post a Comment

0 Comments