कैशलेश चिकित्सा कार्ड बनाने में बिलम्ब से पेंशनर्स आक्रोशित

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जनपद अध्यक्ष सी0बी0 सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की सदस्यता के व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पेंशनर्स के कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनवाने में हो रहे अत्यधिक विलंब पर आक्रोश व्यक्त किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी से मांग की गयी कि जो पेंशनर्स कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किए हैं, उनका सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा किया जाय। साथ ही लखनऊ स्थित कार्यदाई संस्था सांची से कार्ड्स डाउनलोड करने में आ रही कठिनाई को शीघ्र दूर कराया जाए। पेंशनर्स दिवस पर दी गई पेंशनरों की समस्या को शीघ्र दूर कराया जाए। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण किए।
बैठक में श्याम बिहारी सिंह, पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट केके तिवारी, एसएन सिंह, गोरखनाथ माली, ओम प्रकाश सिंह, मंजू रानी राय, ओंकार नाथ मिश्र, सुभाष चंद्र मौर्य, केदारनाथ, मिथिलेश जायसवाल, विभूति नारायण, कृपाशंकर उपाध्याय, मोहम्मद हाशिम, कंचन सिंह, हरिराम यादव, यदुनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। बेठक का संचालन राम अवध लाल श्रीवास्तव कार्यवाहक उपाध्यक्ष ने किया।

Post a Comment

0 Comments