पीएनबी के नवीन परिसर एवं एटीएम का हुआ उद्घाटन


सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित शाखा के नवीन परिसर का लोकार्पण अंचल प्रमुख अजय सिंह अंचल कार्यालय वाराणसी एवं मंडल प्रमुख राजेश कुमार मंडल कार्यालय वाराणसी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर, टीएन सिंह नगर पालिका परिषद जौनपुर, राम बहादुर मुख्य प्रबन्धक शाखा पूर्वांचल विश्वविद्यालय, ओपी मिश्रा शाखा प्रभारी शाखा जोगियापुर, ज्ञानेंद्र मिश्रा शाखा प्रमुख मुख्य शाखा जौनपुर, प्रिंस गौतम शाखा प्रभारी पालिटेक्निक चौराहा, हिमांशु भूषण शाखा प्रभारी शाखा सिटी टावर, स्मित सिंह शाखा प्रभारी स्टेशन रोड शाखा सहित स्टॉफ के सभी सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसा मौके पर अंचल प्रमुख श्री सिंह, राजेश कुमार मंडल प्रमुख एवं विशिष्ठ मेहमानों  ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किया। इसके बाद अंचल प्रमुख ने शाखा में उपस्थित ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के गौरवशाली इतिहास एवं पी.एन.बी. वन एप के बारे में बताया। मण्डल प्रमुख राजेश कुमार ने ग्राहकों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षा ऋण एवं व्यापारियों को एमएसएमई प्राइम, मॉर्टगेज ऋण, गृह ऋण, कार ऋण के बारे में बताया।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश टंडन ने बैंक के प्रति अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वे पी.एन.बी. मुख्य शाखा जौनपुर से शुरू से जुड़े हुए हैं एवं शाखा का पहला ग्राहक होने का गौरव प्राप्त है। अन्त में शाखा प्रभारी मंजीत सिंह ने अंचल प्रमुख, मंडल प्रमुख सहित उपस्थित ग्राहकों का धन्यवाद दिया। साथ ही बैंक की तरफ से ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का वचन भी दिया।

Post a Comment

0 Comments