लायन्स क्लब ने ई-वेस्ट जागरुकता रैली निकाली

लायन्स क्लब ने ई-वेस्ट जागरुकता रैली निकाली
ई-वेस्ट दान करने के लिए 14 कलेक्शन सेंटर बने

 लायन्स क्लब इंटरनेशनल ने पूरे भारत में दुनिया का सबसे बड़ा ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राइव शुरू किया। इस अभियान के अन्तर्गत जौनपुर लायन्स संगठन द्वारा ई- वेस्ट जागरुकता रैली शाही किला से निकाली गई। रैली को ई-वेस्ट मल्टिपल कोआर्डिनेटर /एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सदभावना पुल, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलंदगंज होते हुए चौरा माता मंदिर तक गई। रैली में सभी लायन्स क्लब के सदस्य बैनर लिए इलेक्ट्रॉनिक-वेस्ट के प्रति जागरूक करते व ई-कचरा को दान करने के लिए प्रोत्साहित करते चल रहे थे। 
   ई-कचरा संग्रहण के लिए 14  कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं, जिसमें गोल्डेन हार्डवेयर सदर अस्पताल के सामने, सुपर टाइम्स किला गेट, आर. एन. काम्प्लेक्स निकट जेसीज चौराहा, राज ज्वेलर्स अहियापुर मोड़, माँ विध्यवासिनी पावर एजेंसी मछली मार्केट के सामने कचहरी रोड, केजी डायग्नोस्टिक सेन्टर निकट होटल रिवर व्यू, मौर्या कटरा रुहट्टा, गणेश प्लाईवुड मुमताज कटरा कोतवाली चौराहा, पल्लवी स्टूडियो पालिटेक्निक चौराहा, ज़ेन कम्प्यूटर टीडी कालेज दक्षिणी गेट के सामने, प्रियांशु डेण्टल कुरचनपुर, जनक कुमारी इन्टर कालेज के बगल में, आर.डी. होम रसूलपुर जौनपुर रोड़ शाहगंज व ओम प्लाईवुड इम्पोरियम गौरा बादशाहपुर पर कलेक्शन सेंटर बनाये गये हैं, जहाँ पर कोई भी ई-वेस्ट सामान समय प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक 13 फरवरी तक दे सकता है।
   इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि  ई-वेस्ट से निकलने वाले ज़हरीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, ई-कचरा दुनिया के कुल जहरीले कचरे का 70% हिस्सा बनाता है। भारत में 82% ई-कचरा हमारे उपकरणों से आता है, जो कैंसर का कारण बन सकता है। ई-कचरा नदियों और झीलों को ज़हर देता है। अत्यधिक जहरीले रसायनों के माध्यम से मिट्टी को दूषित करता है। इस अभियान के माध्यम से ई-कचरे के हानिकारक प्रभावों को लेकर जागरुकता फैलेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपना ई-कचरा दान करें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें। 
  टीबी मुक्त भारत अभियान के चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि ई-वेस्ट जनस्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है इसलिए अपने पुराने खराब इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के आइटम लायन्स क्लब को दान करें जिससे ई-वेस्ट का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण हो सकें और वह फिर से रीसाइक्लिंग में जा सके।
   संचालन मनीष गुप्ता ने किया। इसके पूर्व लायन्स मेन अध्यक्ष संदीप गुप्ता, लायन्स गोमती सचिव सै. कमर हसनैन दीपू, लायन्स सूरज से संतोष साहू बच्चा, लायन्स क्षितिज अध्यक्ष विष्णु सहाय, लायन्स पवन चार्टर अध्यक्ष ने सुरेन्द्र प्रधान ने लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, जोन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता, लियो अध्यक्ष हर्षित रंजन, शशांक सिंह रानू, राजीव श्रीवास्तव, डा राजेश मौर्य, राम कुमार साहू, अरविंद बैंकर, अजीत सोनकर, संजय सिंघानिया, सुधा मौर्या, दशरथ मौर्य, दिलीप सिंह, गणेश साहू, सतीष साहू, प्रदीप सिंह, आदि सहित लायन्स क्लब मेन, गोमती, सूरज, पवन, क्षितिज के  काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments