संस्कार भारती जौनपुर ने मनायी पद्मश्री बाबा योगेन्द्र की जयन्ती


जौनपुर। सांस्कृतिक क्षेत्र में अलग जगाने वाली जनपद की अग्रणी संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा "आराधना" कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र की जयंती पर भावांजलि कार्यक्रम कैंप कार्यालय संस्कार भारती ओलन्दगंज में हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बाबा से जड़ी हुई स्मृतियों को साझा किया जहां संरक्षक रविंद्र नाथ ने कहा कि बाबाजी सादगी सरलता की प्रतिमूर्ति थे। वह सभी के प्रति समभाव रखते थे और हम सभी के प्रेरणा स्रोत रहे। संस्कार भारती काशी प्रांत के महामंत्री सुजीत कुमार ने स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि बाबा जी पूरे देश में कलाकारों को जोड़ने का काम किए पूरा देश ही उनके लिए परिवार था। चित्रकला विधा के मर्मज्ञ रहे। अनेक चित्रकला प्रदर्शनी ओं का आयोजन किया। मां भारती के सच्चे सपूत पद्मश्री बाबा योगेंद के बताए सन्मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संस्थाध्यक्ष डा. ज्योति दास ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रविंद्र नाथ, ऋषि श्रीवास्तव, कलाविद रविकांत जायसवाल, सूर्य प्रकाश मिश्र, मनीष अस्थाना, राजकमल जी, डा. नरेंद्र पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में महामंत्री अमित गुप्ता ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments