सहकारी ग्राम विकास बैंक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ऋण मेला का आयोजन

                   

सहकारी ग्राम विकास बैंक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा ऋण मेला का आयोजन

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड द्वारा ऋण मेले का आयोजन मा.काशीराम सामुदायिक भवन में किया गया ।
मेले का उद्घाटन डायरेक्टर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड डॉ अंजना श्रीवास्तव ने किया। डायरेक्टर ने मेले में उपस्थित लोगों को सहकारी बैंक के योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा किसानों और पिछड़ी और अनुसूचित जातियों के लिए कम से कम दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे लोग विकसित एवं अच्छे रोजगार कर जीवन यापन कर सकें तथा सरकार का भी राजस्व बढ़ाएं ।
उन्हाने बैंक के सभी फील्ड ऑफिसर और मैनेजर को नई योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने के निर्देश दिया ताकि सभी लोग सहकारी बैंक के माध्यम से सरकार की योजनाओं का अधिक लाभ उठाकर लाभान्वित हो सके।
डायरेक्टर ने कहा कि सरकार किसानों को अधिक से अधिक ऋण सहकारी बैंक के माध्यम से उपलब्ध करा रही है । मेले में आए सभी आगंतुकों का आभार वरिष्ठ प्रबंधक कौशल कुमार  ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान  तहसीलदार, शाखा प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments